रिपोर्टर - जीवानंद हलधर // जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर की कई सड़के खस्ताहाल हो चुकी है। सीसी रोड से बनी इन सड़कों से अब गिट्टियां उखाड़ने लगी हैं साथ ही धुएं का गुबार भी उड़ने लगा है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले वार्डवासी इस मुद्दे को लेकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। दूसरी ओर एक मामला यह भी है जहां मुख्य मार्ग से 300 मीटर की एप्रोच रोड को पीडब्लूडी विभाग द्वारा गुणवत्तायुक्त डामरीकरण करके चमकाया गया है और उसी रोड में आगे का हिस्सा गड्ढे और पथरीले हो चुके हैं जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह रोड मंत्री केदार कश्यप के निवास के लिए जाता है।
वृंदावन कॉलोनी के वार्डवासी कह रहे हैं कि सिर्फ मंत्री जी को खुश करने के लिए कुछ दूरी में ही डामर बिछाकर चमकाया जा रहा है लेकिन इसी रोड में आगे कई गद्दे हैं जिनको विभाग नजरअंदाज कर रहा है। कई वार्डों में रोड की स्थिति दयनीय हो चुकी है। सड़क से गुजने पर धूल उड़ने लगता है और मंत्री के बंगले तक ही डामरीकरण को लेकर वार्डवासियों ने कहा कि पुरे रोड को दुरुस्त करना चाहिए और लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
केदार कश्यप के बंगले तक चमचमाती सड़क
दरअसल वृंदावन कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी विभाग ने मंत्री केदार कश्यप के बंगले तक ही चमचमाती सड़क बना दिया है और आगे की सड़क को छोड़ दिया है जो पूरी तरह से खराब है। वार्ड के लोग कई बार शिकायत भी कर चूके है कि आगे तक सडक को बना दिया जाए और खराब सडक होने की वजह से आने जाने वाले गिरते पड़ते है लेक़िन विभाग को जनता से क्या लेना देना. उन्हें तो बस मंत्री जी की ही चिंता है. ऐसे में अब वार्ड के लोगो का आक्रोश देखने को मिल रहा है। वार्डवासी आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में नेताओं को सबक सिखाने की बात कह रहे है।