रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में जोरों शोरों से चुनाव प्रचार चलने के बाद आज संध्या 5.30 बजे से प्रदेश में निकाय चुनाव प्रचार प्रसार का शोर थम चूका है। राजनीतिक दल के लोग सिर्फ डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं लेकिन प्रचार प्रसार के लिए किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, जलूस और जनसभा पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है। चुनाव प्रचार करने वाली गाड़ियां बंद कर दी गई है।
इसके साथ ही चुनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा मदिरा दूकान भी बंद कर दी गई है। आपको बता दें कि 11 फरवरी को प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान होगा जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।