बीजापुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश विचलित हो उठा। जिस तरह से ठेकेदार और उनके साथियों ने पत्रकार की निर्मम हत्या की थी सभी ने इस घटना की एक स्वर में निंदा भी की। इस घटना को लेकर अब भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण जोनल कमेटी दण्डकारण्य माओवादियों के प्रवक्ता समता ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेसनोट में उन्होंने कई गंभीर बातों के साथ साथ राज्य और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
माओवादियों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए खेद व्यक्त किया है और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग भी की है। इसके साथ ही लिखा गया है कि कार्पोरेट घरानों को ठेका दिया जाता है और वो पैसा खाओ काम छोड़ो की नीति अपनाते हैं। आदिवासी इलाके में पैदा होकर पढ़ाई कर पत्रकारिता किया और बस्तर के बेटे की नृशंस हत्या की गई जिसकी माओवादियों ने कड़ी निंदा की है।