रिपोर्टर - आनंद नारायण ओझा
दुर्ग। कुछ दिनों पहले कोहका हाउसिंग बोर्ड के सुने मकान में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तारी की है। चोरी का खुलासा करते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पीसी करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 34 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात जब्त किये गए हैं। मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस चोरी के मामले को सुलझाने के लिए एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट और स्मृति नगर चौकी की संयुक्त पुलिस द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और पतासाजी की गई जिसके बाद आरोपियों के सुराग के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।