सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में EOW और ACB की कार्रवाई लगातार जारी है। सुकमा- कोंटा के बाद अब ACB और EOW की टीम ने दोरनापाल में वन विभाग के कर्मचारी के घर छापा मारा है। वन विभाग के कर्मचारी के घर पर सुबह से ही अफसर मौजूद हैं, और तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार के सन्दर्भ में कार्रवाई कर रहे हैं।
छापेमार कार्रवाई का ब्यौरा जारी :
वहीं इससे पहले गुरुवार को ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले पर छापेमार कार्रवाई का ब्यौरा जारी कर दिया था। जिसके मुताबिक छापेमार कार्रवाई सुकमा जिले में 12 स्थानों पर की गई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, निवेश से संबंधित दस्तावेज और बैंक अकाउंट बरामद हुए हैं। वहीं बड़े खुलासे करते हुए कहा कि, DFO कार्यालय के कर्मचारी के निवास से लगभग नगद 26 लाख रुपये मिले थे।
प्रोत्साहन राशि में घोटाला :
वर्ष 2021- 2022 में आपराधिक षड़यंत्र कर संग्राहकों को सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के लिए प्रदान की जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) को वितरित नहीं किया। बल्कि उस राशि का सभी ने मिलकर गबन कर लिया। जिसके बाद उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिये जाने के और इस संबंध में आपराधिक न्यास भंग करने के संबंध में अपराध दर्ज किया गया है।