MP Weather Update : राजधानी सहित प्रदेशभर में शनिवार को भीषण गर्मी से राहत रही। प्रदेशभर में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने से लोगों को राहत मिली। सर्वाधिक दिन का पारा खंडवा में 41.5 डिग्री रहा, जबकि सबसे कम दिन का तापमान मंडला में 29.4 डिग्री दर्ज हुआ है।
गर्मी में आएगी तेजी
यहां बारिश, ओले के बाद पारे में सर्वाधिक 10.6 डिग्री की गिरावट रही। भोपाल में एक सप्ताह बाद अधिकतम पारा 1.8 डिग्री गिरकर 37.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से आधा डिग्री कम है। इससे पहले इसी महीने 4 अप्रैल को यहां दिन का पारा 37.6 डिग्री रहा था। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में बारिश, ओले और बादलों के असर के साथ रातें हवाएं उत्तरी होने से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आई है। यह क्रम दो दिन और जारी रहेगा। इसके बाद गर्मी में तेजी आएगी। मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन बाद तापमान में बढ़त होगी।
बारिश-ओले की संभावना
रविवार तक ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में बारिश, कहीं कहीं ओले गिरेंगे। छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में बादल, तेज हवाएं चलेंगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मदंसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, नरिसंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर जिलों में बादल, कहीं तेज हवाएं और कहीं बारिश होगी।