Tata Steel: झारखण्ड के जमशेदपुर में स्थित टाटा स्टील कंपनी के चिमनी को गिराया गया जिसकी ऊंचाई लगभग 110 मीटर है यह चिमनी 27 साल पुरानी थी. जिसे 11 सेकेंड में चिमनी के नीचे विस्फोटक लगाकर गिराया गया.
टाटा स्टील कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी:
टाटा स्टील कंपनी द्वारा ट्विटर पर ट्विट कर लिखा गया कि 110 मीटर ऊंचे चिमनी को सुरक्षित, नियंत्रित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया गया। चिमनी के गिरने के बाद धुल नियंत्रित करने के लिए ‘वाटर कर्टन्स’ का इस्तेमाल किया गया।
READ MORE: 7 दिसम्बर से शुरू शीतकालीन सत्र में सोनिया और राहुल गांधी नहीं लेंगे हिस्सा, मल्लिकार्जुन खड़गे तथा रंजन चौधरी पर रहेगी जिम्मेदारी
अधिकारियों ने कहा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड:
चिमनी को सुरक्षित, नियंत्रित गिराने पर अधिकारियों ने कहा कि चिमनी को जीरो डिग्री अर्थात पूरी तरह लंबवत गिराया गया। जीरो डिग्री पर चिमनी गिराने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अभी तक केवल 4 डिग्री तक गिराने का रिकार्ड था.
27 साल पुराने 110 मीटर उंचे इस चिमनी को टाटा कंपनी द्वारा 1995 में बनाया गया था, और इसे गिराने के लिए 48 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, इसे गिराने के लिए दो करोड़ रुपए का खर्च टाटा स्टील को वहन करना पडा।
READ MORE: राजधानी रायपुर में 29 नवम्बर से मुक्तिबोध प्रसंग का आयोजन, जाने-माने होंगे साहित्यकार शामिल
latest news Videos यहां देखें: