छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग में पदस्त सीनियर इंस्पेक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। वही इंस्पेक्टर द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
रामकुमार त्रिवेदी इंदौर के पास महू के रहे वाले
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन एवेन्यू का है। जहां पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग में पदस्त सीनियर इंस्पेक्टर रामकुमार त्रिवेदी ने अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले रामकुमार त्रिवेदी ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर लिखा कि "जिंदगी में एक समय आता है जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है। जानकारी के अनुसार रामकुमार त्रिवेदी इंदौर के पास महू के रहने वाला है और वर्तमान में वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची के साथ रहते थे..।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
इसके साथ ही छतरपुर में दाल मील की मशीन में दबकर 40 साल की महिला की मौत हो गई। महिला दाल मील मलिक मोनू सेठ के यहां मजदूरी का काम करती थी। काम करने के दौरान अचानक से महिला मशीन में फंस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे मौके पर मौजूद लोग और कर्मचार इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
मील के मालिक पर लापरवाही के आरोप
इधर, महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मील के मालिक पर लापरवाही के आरोप लागते हुए कार्रवाई की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा है। साथ ही परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृत महिला की पहचान 40 वर्ष भागवती साहू के रूप में की है। जो की बिजावर थाना क्षेत्र के बिजावर के मोहन गंज मोहल्ले की रहने वाली थी।