मंदसौर : कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदसौर पहुंचे। जहां उनके स्वागत के लिए कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते एक एक कर सभी लोग स्वागत के लिए मंच पर जा पहुंचे। जिसकी वजह से मंच भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही की जयवर्धन सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई। क्योकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया। बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण स्वागत मंच टूटा था।