Srishti Pragat: मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी सृष्टि प्रगट ने वीवी विजनेरीज़ के वाइटल वॉयस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व की 50 महिला लीडर्स में से चुनावित होकर भारत का नाम रोशन किया है. उन्हें इस अवार्ड की प्राप्ति सबसे जवान लीडर के रूप में हुई है. वाइटल वॉयस एक वैश्विक संगठन है जो महिला लीडर्स के साथ मिलाकर उनको सशक्त बनाने का काम करता है. यह संगठन नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले नेताओं और मानवाधिकार रक्षकों को भी सहायता प्रदान करता है.
सृष्टि प्रगट को इस अवार्ड का प्राप्त होने का कारण उनके काम के कारण है. उनका संगठन, स्काई सोशल, मुख्य रूप से मध्य प्रदेश में गतिविधियों को संचालित कर रहा है और जेंडर इक्वलिटी, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए काम करता है. उनके संगठन ने मध्य प्रदेश के पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर पूरे देश में काम किया है और विभिन्न विभागों और संगठनों के साथ भी सहयोग प्रदान किया है. स्काई सोशल का मुख्यालय भोपाल में स्थित है।
सृष्टि प्रगट का मकसद है कि वे उन युवाओं को रोजगार ओर प्रेरित करें जिनके पास रोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल नहीं हैं. उनका संगठन "हुनर से रोजगार तक" कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें स्काई सोशल मध्य प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर जनजातीय समुदाय के युवाओं तक पहुंच रहा है जो अभी तक आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो सके हैं.
Read More:सुकमा जिले में नक्सली समूह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत, जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला मारे गए