Bhopal Global Investor Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम भोपाल पहुंच गई है। गुरुवार को एसपीजी के अफसरों ने एडीजी संजीव शमी के साथ भोपाल के पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक कर राजभवन और आयोजन स्थल मानव संग्रहालय की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
रात में आएंगे पीएम मोदी
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की रात भोपाल पहुंचेंगे और राजभवन में ठहरेंगे। अगले दिन पीएम मानव संग्रहालय में आयोजित जीआईएस के उद्घाटन सत्र में भाग लेकर रवाना हो जाएंगे। इसके अगले दिन समापन सत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।
मेहमानों की संख्या में 3 हजार का इजाफा
इधर, जीआईएस में आने वाले मेहमानों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जीआईएस में आने वाले मेहमानों की संख्या में 3000 का इजाफा हो गया। अब जीआईएस में भाग लेने के लिए कुल 25 हजार मेहमान भोपाल आएंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 31 हजार हो जाने के कारण रजिस्ट्रेशन पोर्टल को बंद कर दिया गया था। मंगलवार को इनमें से कुल 18 हजार लोगों को चयनित कर आमंत्रित करने का फैसला हुआ था। बाद के दो दिनों में 7000 लोगों के नाम बढ़ा दिए गए। गुरुवार तक इस आयोजन में आने वाले 13 हजार लोगों को पास भी जारी किए जा चुके हैं।
होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी?
दोनों स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए गुरूवार को भोपाल पुलिस की बैठक हुई। इसके बाद शाम को एसपीजी के आईजी की मौजूदगी में राजभवन और मानव संग्रहालय की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि पीएम के प्रवास और जीआईएस के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी। इस पीएम जहां एनएसजी कमाडों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे, वहीं एसपीजी दूसरे घेरे की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। इसके बाहर तीसरे घेरे की सुरक्षा का जिम्मा एमपी पुलिस के पास रहेगा।