जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने दिन दहाड़े चार लोगों को बेरहमी से रौंद दिया, जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई, वही 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा थाना गोराबाजार क्षेत्र का है। इधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार को तुरंत जब्त किया। साथ ही चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
शराब के नशे में थे कार सवार
जानकारी के अनुसार कार चालक एक्सीडेंट के दौरान शराब के नशे में था। इस वजह से उसने एक एक कर 4 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। वही हादसे में घायल 3 लोगों की हालत फ़िलहाल गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।