भोपाल : आयुष्मान कार्ड भरता सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। देश के हर नागरिक को निशुल्क चिकित्सा का लाभ मिले। इसके लिए हर नागरिक को 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। हर आयु वर्ग के लोगों को इस योजन का लाभ मिले इसके लिए राजधानी भोपाल में 11 और 12 नवंबर को आयुष्मान कार्ड बनवाने का विशेष शिवर लगाया जा रहा है। जहां 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। जिसके लिए शहर के 18 वार्ड कार्यालयों को चुना गया है।
5 लाख तक का कैशलेस उपचार
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में 70 साल और उससे अधिक उम्र के 2613 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अधिक से अधिक लोग कार्ड बनवा सके। इसके लिए वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। ताकि कार्डधारक को चिन्हित शासकीय एवं निजी अस्पतालों में प्रतिवर्ष 5 लाख तक के कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सके।
कार्ड बनवाने इन चीज़ों की पड़ेगी जरूरत
कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाईल नंबर (Bhopal Ayushman Card) होना आवश्यक है। 70 साल और उससे अधिक उम्र के जिन लोगों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है, वे आधार अपडेट एवं ईकेवायसी करवा लें, ताकि उनके कार्ड शीघ्र ही बनाये जा सकें।
11 और 12 नवंबर को यहां बनेंगे आयुष्मान कार्ड
वार्ड क्रमांक 02, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 40, वार्ड क्रमांक 41, वार्ड क्रमांक 42, वार्ड क्रमांक 43, वार्ड क्रमांक 44, वार्ड क्रमांक 45, वार्ड क्रमांक 49, वार्ड क्रमांक 50, वार्ड क्रमांक 58, वार्ड क्रमांक 59, वार्ड क्रमांक 80, वार्ड क्रमांक 81, वार्ड क्रमांक 82, वार्ड क्रमांक 83, वार्ड क्रमांक 84, वार्ड क्रमांक 85 को चुना गया है।