Space-X Crew-6 mission : NASA के मिशन को स्पेस-X क्रू-6 आज दोपहर अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया जायेगा । 4 एस्ट्रोनॉट्स का क्रू इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने के लिए भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 12:15 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा।
READ MORE ; दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI आज कोर्ट में करेगी पेश, रविवार को घंटों तक चली पूछताछ
NASA के इस मिशन को स्पेस-X क्रू-6 मिशन नाम दिया गया है। 4 मेंबर्स वाला क्रू स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होगा। इस रॉकेट से NASA के 2, रूस का 1 और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 1 एस्ट्रोनॉट ISS जाएगा। एस्ट्रोनॉट्स का ये क्रू 6 महीने तक ISS पर रहेगा। यहां एस्ट्रोनॉट्स हार्ट मसल टिशू, माइक्रोग्रैविटी में ह्यूमन सेल और टिशू को प्रिंट करने के काबिल बायोप्रिंटर की टेस्टिंग करेगा। साथ रही ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग तकनीक पर रिसर्च भी करेगा।
watch latest News Video: