Single Pillar Elevated Road in Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में 2 लड़कियों का विडियो वायरल हो रहा है जिसमे दोनो लड़कियां देश की सबसे लम्बी सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड पर अपनी कार को बीच सड़क पर खड़ी कार की बोनट में केक काटते हुए और फ़िल्मी गाने पर डांस करते नजर आई है।
READ MORE : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार नहीं करेंगे व्लादिमिर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित
पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है। वीडियो नंदग्राम थाना क्षेत्र में राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होने वाले एलिवेटेड रोड की है। जिसमे कि दिल्ली नंबर की वैगनआर कार सड़क के मोड़ पर खड़ी है। कार के बोनट पर केक रखा है और दो लड़कियां 'सात समंदर पार' गाने पर सड़क पर डांस कर रही हैं। इन लड़कियों ने एक-दो नहीं, कई गानों पर डांस किया और बाकायदा इसकी वीडियो शूट कराई। जिस जगह पर ये वैगनआर कार खड़ी थी, वो एलिवेटेड रोड का तीव्र मोड़ है। ऐसे में कोई हादसा भी हो सकता था।
READ MORE : रिया चक्रवर्ती के थे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते, जानें अब किन्हें कर रही हैं डेट...
आए दिन स्टंटबाजी और इस तरह की रील्स को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने पिछले दिनों सख्त निर्देश भी जारी किए थे। कहा था कि यदि कोई भी एलिवेटेड रोड पर रुककर इस तरह हुड़दंग करता दिखा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। गाजियाबाद पुलिस ने अपने निर्देशों पर अमल करते इस मामले में केस दर्ज किया है और कारवाई करने के निर्देश दिए है।
latest news Videos यहां देखें: