MP BJP Jila Adhyaksh List : मध्यप्रदेश बीजेपी में जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया लगभग अब समाप्त हो चुकी है। जिलाध्याक्षों को लेकर कई जिलों में खींचतान के बाद बीजेपी ने बीते गुरूवार को एक बड़ी बैठक बुलाई थी। बैठक में नेताओं ने वन टू वन चर्चा की और कई जिलों के अध्यक्षों के नामों को तय किया। सूत्रों की माने तो सिंगल नामों की पहली जिलाध्यक्षों की सूची को दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली आलाकमान से हरि झंड़ी मिलने के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। खबर यह भी है कि कुछ शहरों में दो—दो जिलाध्यक्षों की तैनाती की जा सकती है।
ये रहे सिंगल नामों का पैनल!
रतलाम — प्रदीप उपाध्याय मंत्री चेतन कश्यप के करीबी है।
निवाड़ी — गणेशी नायक
मउगंज — राजेन्द्र मिश्रा
हरदा — राजेश वर्मा
पांढुर्णा — वैशाली महाले
महैर — कमलेश सुहाने
बड़वानी — कमलनयन इंग्ले
बुरहानपुर — मनोज माने
इंदौर ग्रामीण — चिंटू वर्मा
छिंदवाड़ा — शेषराज यादव
बालाघाट — रामकिशोर कांवरे
पन्ना — बृजेंद्र मिश्रा
छतरपुर — चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण — आशीष पटेल का सिंगल नाम तय किया गया है। हालांकि आपको बता दें कि इन जिलाध्यक्षों की अभी घोषणा नहीं की गई है। अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।