Shahnaz blocked Salman's number : पंजाब की कैटरिना कैफ के नाम से पहचाने जाने वाली शहनाज गिल इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली है। और वे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है औए फिल प्रमोसन के दौरान बताया है की उन्होने अनजाने में सलमान खान का नम्बर फ़ोन उठाने से पहले ब्लाक कर दिया था। फिर बाद में उन्होंने उनका नम्बर अनब्लॉक किया और उनको कॉल बैक भी किया था। शहनाज गिल अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची हुई थी जहाँ उन्होंने बताया है की 'मैं अमृतसर में थी, वहां गुरुद्वारा जाने की तैयारी कर रही थी।
READ MORE : अमेरिका में रूस-यूक्रेन जंग के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तभी मेरे पास अनजान नंबर से कॉल आया। मेरी आदत है कि मैं अनजान नंबर को ब्लॉक कर देती हूं। मैंने उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दिया। बाद में मेरे पास मैसेज आया कि सलमान सर आपसे बात करना चाहते हैं।' शहनाज ने आगे कहा, 'मैंने इस बात को कन्फर्म करने के लिए TRUECALLER पर चेक किया। मैंने देखा कि वो सच में सलमान सर का नंबर था। मैंने तुरंत उन्हें अनब्लॉक कर दिया और उन्हें दोबारा कॉल किया। उसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर कर दी।'
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=ERIYz2CxQck