Security arrangements in Ram temple : राम जन्भूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के लिए सुरक्षा की व्यवस्था और कड़ी इंतज़ाम किये जा रहे है। राम मंदिर के की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
READ MORE : अमूल कंपनी ने बढाई दूध की कीमतें, 3 फ़रवरी से लागू होंगे नए दाम
अति आधुनिक सिक्योरिटी से लैस एंट्री गेट बनाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के उपक्रम सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड गाजियाबाद को मिली है। सिक्योरिटी उपकरण तैयार होने का काम आखिरी फेज में है। इसी महीने में ये उपकरण अयोध्या मंदिर में लगा दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के मुख्य गेट पर बूम बैरियर लगेगा। बूम बैरियर लगाने से पहले फुल बॉडी स्कैनर और फुल व्हीकलर स्कैनर लगाए जाएंगे। ये स्कैनर मनुष्य और गाड़ी को ऑटोमेटिक स्कैन कर लेंगे।
READ MORE : आज संसद के बजट सत्र के चौथे दिन भी हो सकती है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग
यदि गाड़ी में कोई हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री है तो बूम बैरियर नहीं उठेंगे। अगर गाड़ी से टक्कर मारकर बैरियर तोड़ भी दिए गए तो चंद कदम आगे ही जमीन से तीन फीट ऊंची दीवार बाहर निकल आएगी। ये दीवार टायर किलर जैसी होगी। इससे गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएगी।
Latest News Videos देखें: