रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर सुरक्षाबलों ने कल एक बड़ा आपरेशन चलाते हुए कई नक्सलियों को ढेर किया था। मुठभेड़ के बाद बस्तर आईजी पी सुंदरराज, DIG दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, बीजापुर SP जितेंद्र यादव, दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय और सुकमा SP किरण चौहाण ने संयुक्त प्रेसवार्ता लेते हुए जानकारी दी थी की आपरेशन में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है जिनके शव बरामद किये गए थे लेकिन आज नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेसनोट जारी किया है। इस प्रेसनोट में 18 माओवादियों के मारे जाने की जानकारी दी गई है।
मारा गया स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव
मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 6 माओवादियों के शवों को अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए थे। इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। दामोदर उर्फ चोखा राव पर 50 लाख रूपये का इनाम रखा गया था। इसके अलावा PPCM हूँगी, देवे, जोगा और नरसिंह राव के मारे जाने की भी जानकारी नक्सलियों ने दी है। मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए थे पर अब नक्सलियों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर साझा की है।
जवानों ने लिया शहीदों का बदला
हाल ही में हुए जवानों के वाहन पर आईईडी विस्फोट से सुरक्षाबल के 9 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हुए थे। ब्लास्ट इतना भयानक था कि स्कार्पियो वाहन कई हिस्सों में बंट गया था। इतनी बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ पूरा देश विचलित हो उठा था। अब जवानों ने इस हमले का बदला लेते हुए हिड़मा में गढ़ में घुसकर शहीद जवानों का बदला लेते हुए 18 नक्सलियों को मार गिराया है।