Save Hasdev forest : छत्तीसगढ़ में इन दिनों हसदेव जंगल की कटाई को लेकर खबर सामने आई है. जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिषेक कसार ने हसदेव जंगल में हो रही कटाई के रोकथाम के लिए PM मोदी और CM विष्णु देव साय को अपने खून से पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में लगातार हसदेव के जंगलों की कटाई की जा रही है. तबसे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने PM को पत्र लिखा और अपने पत्र में कहा कि,राम लला अयोध्या में आने वाले हैं.जिस जंगल "हसदेव अरण्य" में राम ने वनवास का समय माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ बिताया उसे कटने से बचा लीजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आप राम की निशानी को अडानी के हित में बर्बाद कर रहे हैं। भगवान राम के ननिहाल को क्यों नष्ट किया जा रहा है। अभिषेक कसार ने पत्र लिखकर कहा है कि,जंगल काटने से साबित होता है आप राम के नाम पर ढोंग करते हैं. अडानी प्रेम कहीं और दिखाइए. फर्जी ग्रामसभा की जांच करा के परसा को काटने से बचा लीजिए।अपने खून से पत्र लिखकर हम मांग करते हैंं.
सीएम साय को लिखा पत्र :
Save Hasdev forest : इसके साथ ही उन्होंने CM को पत्र में कहा कि,अगर आदिवासियों का घर छीना जाएगा तो आदिवासी कहां रहेंगे. कैसे जिएंगे आप ख़ुद आदिवासी समुदाय से आते हैं। आप जल जंगल जमीन की रक्षा करें विष्णुदेव साय जी।आपको आदिवासी मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने पेश किया है। हम अपने लहू से पत्र लिखकर मांग करते हैं कि फर्जी ग्रामसभा की जांच कराइए आपको तो अच्छे से पता होगा। हम अपने लहू से पत्र लिखकर मांग करते हैं, आदिवासियों को न्याय दिलाइए.राज्य को अडानीगढ़ बनने से बचाइये.
