रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आज प्रदेश दौरा हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रायपुर दुर्ग प्रवास पर आ रहे हैं. बतादें कि करीब चार वर्ष बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आज रायपुर आ रहे है. इसी कड़ी में वह आज शाम 4 बजे के करीब दिल्ली से रवाना होंगे,और 6.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान सौदान सिंह विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इन कार्यक्रम में होंगे शामिल:
वहीं एयरपोर्ट से वे विहिप के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. मोदी के देवेंद्र नगर स्थित निवास जाएंगे. इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात्रि विश्राम व कार्यक्रताओं से मुलाकात करेगें. वहीं शनिवार यानी 21 सितंबर को दुर्ग में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे के निवास में आयोजित श्रध्दांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.दुर्ग से रायपुर वापसी के बाद 8.20 बजे की दिल्ली के लिए रवाना होगें.आपको बतादें कि सौदान सिंह 15 से अधिक वर्षों तक पहले संभागीय, फिर क्षेत्रीय महामंत्री रहे है.