Entertainment News : 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ज़ी सिनेमा पर सैम बहादुर फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा है, जिसके माध्यम से फैंस और दर्शकों को बहादुरी, नेतृत्व और देशभक्ति की यात्रा का अनुभव करने का मौका मिलेगा। सैम बहादुर फिल्म भारत के महानतम सैनिक सैम मानेकशॉ के उल्लेखनीय जीवन पर प्रकाश डालती है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ का किरदार निभाया है ।
सिल्लू मानेकशॉ का रोल निभाने के सवाल पर सान्या मल्होत्रा कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मेरे दिमाग में पहले से ही यह था कि मैं इसमें काम करना चाहती हूँ। लेकिन, जब मैंने पहली बार सिल्लू को देखा, तो मेघना के साथ मेरी पहली बातचीत कुछ इस तरह थी, "मेघना, मैं बिल्कुल सिल्लू जैसी दिखती हूँ।" सिल्लू के किरदार ने मुझे कई तरह से प्रभावित किया। लेकिन यकीनन, मैंने उनके बारे में गहराई से जाना, उनके जीवन का अध्ययन किया और उनके चरित्र की बारीकियों को समझा। जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह है मुश्किल वक्त में सैम मानेकशॉ के लिए उनका दृढ़ संकल्प और अटूट समर्थन।'