Saif Ali Khan Discharge From Hospital: एक्टर सैफ अली खान को पांच दिन बाद लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसकी पहली वीडियो सामने आई है। सैफ के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, और पुलिस ने उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है, सैफ डिस्चार्ज के बाद अपने पुराने घर, फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होने वाले हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम :
करीना कपूर भी आज सैफ के डिस्चार्ज के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गईं। सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके घर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, और फिलहाल वायरिंग और डक्ट को बंद करने का काम भी चल रहा है।
सैफ के डॉक्टर्स ने क्या कहा :
सैफ अली खान का ऑपरेशन और इलाज करने वाली चार डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि सैफ अब चल पा रहे हैं और बात भी कर पा रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ होने में एक महीने का समय लगेगा। डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की पीठ में जो चाकू मारा गया था, उसमें चाकू का आधा हिस्सा टूटकर अंदर रह गया था, उस क्षेत्र की कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है, और उसे ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। इस दौरान, सैफ को वजन उठाने, जिम जाने और शूटिंग करने से मना किया गया है, और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, उन्हें समय-समय पर जनरल सर्जरी फिजिशियन को अपना जख्म दिखाना होगा।
16 जनवरी को सैफ सैफ पर चाकू से हुआ था हमला :
गुरुवार (16 जनवरी) को एक अनजान व्यक्ति सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुस गिया। जिसे सैफ के घर काम करने वाली बाई ने देखा और शोर मचाया। सैफ अली खान जब कमरे से बाहर आए तो शख्स ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी और उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में एक्टर सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए।
सुबह करीब 3:00 बजे सैफ अपने बेटों इब्राहिम अली खान और तैमूर के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे। 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद अभिनेता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक्टर को लगातार कई बार चाकू घोंपा गया था, जिसकी वजह से सैफ के शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आईं। इतना ही नहीं, चाकू का एक टूटा हुआ हिस्सा भी सैफ के शरीर में फंसा हुआ था, जिसे सर्जरी के बाद बाहर निकाल दिया गया।