Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से हर को हैरान है। गुरुवार तड़केएक अज्ञात शख्स चोरी की मंशा से रात 2.30 बजे के आसपास मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में घुसा जिसने सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया। चाकू के बार से सैफ अली खान जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल लाया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन किया गया है।
मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पुलिस अब सैफ के घर और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है।
इस बीच, सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ को छह बार चाकू मारे गए, जिनमें से दो घाव गहरे हैं, जो उनकी रीढ़ के पास हैं। लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की सर्जरी एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी शामिल हैं।