नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात की भीड़ के चलते 450 से अधिक उड़ानों की आवाजाही आवाजाही प्रभावित हुई है। दरअसल प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम को परिचालन बाधित हो गया। जिसके चलते उड़ानों की आवाजाही शनिवार को भी प्रभावित रही है। दिल्ली NCR इस बीच में अचानक बारिश, धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं के कारण गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन तेज धूल भरी आंधी से यहां पर अफरा-तफरी मच गई साथ ही इन इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है।
इन राज्यों में बदलेगा मौसम:
जानकरी के मुताबिक आज भी राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में मौसम बदल सकता है। मौसम के मुताबिक सक्रिय हुए एक और पश्चिमी विक्षोभ से आज भी मौसम में परिवर्तन होगा। इसके अलावा हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहेगी और तेज बारिश होगी। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां पर हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।
एयरपोर्ट पर फंसे यात्री :
सोशल मीडिया पोस्ट में एक यात्री ने कहा, दिल्ली एयरपोर्ट पर इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी, और यात्रियों से यहां पर जानवरों की तरह व्यवहार किया गया। वहीं दूसरे यात्री ने अपने पोस्ट पर कहा कि श्रीनगर से मुंबई की हमारी कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो शाम 6 बजे दिल्ली में लैंड होनी थी। उसे अब चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया है, और मुंबई के लिए हमें एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी। जिसमें सुबह 8 बज गए हैं, और फिर हम एयरपोर्ट पर फंस गए।