rocket launched : श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपना सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 को सफलतापूर्वक लांच किया है। स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (SSLV) की लॉन्चिंग शुक्रवार सुबह 9:18 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से हुई। SSLV-D2 तीन सैटेलाइट्स लॉन्च करने में कामयाब रहा।
READ MORE : आबकारी मंत्री ने बीजापुर में समीक्षा बैठक के बाद ठेलें में बेचा चाय और बांटे अंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
ये SSLV को लॉन्च करने की दूसरी कोशिश थी। इसके पहले 7 अगस्त 2022 को पहली कोशिश नाकाम रही थी। SSLV ने जो 3 सैटेलाइट्स लॉन्च किए, उनमें अमेरिका जानूस-1, चेन्नई के स्पेस स्टार्ट अप का आजादी सैट-2 और इसरो का EOS-7 शामिल है। SSLV-D2 पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट में 15 मिनट तक उड़ान भरी, इसके बाद सैटेलाइट्स को 450 किलोमीटर दूर ऑर्बिट में छोड़ दिए हैं।
latest news Videos यहां देखें: