भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में हाल ही में विधानसभा और लोकसभा चुनाव पूरा हुआ है। चुनाव के दौरान बीजेपी सरकार द्वारा विकास को लेकर तरह तरह के वादे किए गए थे। इन्ही वादों की हकीकत जाहिर करने वाली एक तस्वीर राजधानी भोपाल के बैरसिया से सामने आई है। जहां हफ्ते भर पहले बनी सड़क महज कुछ दिनों में टूट गई। बीजेपी सरकार के इस विकास कार्य को लेकर अरुण यादव ने बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि क्या यही मोदी जी की गारंटी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ?
करोड़ों रुपये की सड़क एक हफ्ते में टूटी
हाल ही में बैरसिया में बनी करोड़ों रुपये की सड़क एक हफ्ते में ही टूटी गई। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि
क्या यही मोदी जी की गारंटी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ? जिसके वादे सरकार द्वारा किए गए थे। बता दें कि अभी तक तो प्रदेश में अच्छी तरह से बारिश भी शुरू नहीं हुई है और उसके पहले ही बीजेपी सरकार के विकास के वादों की पोल खुल गई। सरकार भले ही सड़क की मजबूती के लाख दावे क्यों न करे, पर हकीकत में राज्य की सड़कों की हालत कमजोर नहीं बेहद कमजोर है।