कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद में हुए एक दर्दनाक हादसे ने इलाके में सनसनी फैलाकर रख दी। आपको बता दें कि स्कुल में पढ़ने वाले तीन नाबालिग दोस्तों की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मोंगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर पिता हरीश चंद्राकर 17 वर्ष, मयंक ध्रुव 16 वर्ष, चर्रा निवासी हुनेंद्र साहू उम्र 14 वर्ष और बानगर निवासी अर्जुन यादव 16 वर्ष चारों प्रीतम के घर की ट्रैक्टर को स्कूल की लंच टाइम में मौज-मस्ती के लिए को लेकर घूमने निकले थे। सभी चर्रा होते हुए कृषि महाविद्यालय की ओर आए हुए थे। वहां से वापस लौट रहे थे तभी चर्रा से 100 मीटर पहले ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चारों दब गए, तीन युवक प्रीतम, मयंक व हुनेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्जुन यादव घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और हड़कंप मच गया। गांव में सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई है।