बलौदाबाजार / भाटापारा: जिले में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है और इसको लेकर पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद, गौ सेवकों और मसीह समाज के बीच विशेष पहल करते हुए विश्रामपुर में सभी समाज के लोग इकट्ठा हुए और शपथ लेकर गौ मांस बिक्री व तस्करी रोकने व ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को पुलिस के हवाले करने शपथ लिया गया था।
सिमगा में मिले सड़क किनारे गौ अवशेष :
लेकिन एक बार फिर सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनसांकरा मार्ग में गौ वंशजों के बडी़ मात्रा में सड़क किनारे अवशेष बोरियों में भरे मिले हैं जो लगता है तस्करी किया जा रहा था पर किसी वजह से सड़क किनारे फेक दिया गया। गौ सेवकों को जानकारी होने पर ये उस स्थान पर जाकर अवशेषों को एकत्रित कर सिमटा पुलिस के हवाले करते हुए थाना प्रभारी को आवेदन देकर जांच करने और तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग :
आपको बता दे कि सिमगा क्षेत्र कबीर साहेब के अनुयायियों का प्रमुख केन्द्र है यहाँ दामाखेडा में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और प्रतिवर्ष मेला लगता है। जिसपर लोगों ने यहाँ पर मांस बिक्री व गौवंश की तस्करी करने वाले लोग पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया था तथा गौ सेवकों द्वारा एक मार्च को पदयात्रा निकालने की बात भी हुई थी जिसपर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए सबसे पहले हड्डी गोदाम को सील करवाया था। जिसके बाद क्षेत्र में पुनः अवशेष मिलने से गौ सेवकों में आक्रोश है और वे तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।