PNB Vacancy 2025: खुशखबरी, पंजाब नेशनल बैंक ने आंतरिक लोकपाल (Internal Ombudsman) के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। यह भर्ती सिर्फ 2 पदों पर निकाली गई है। उम्मीदवार
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर www.pnbindia.in पर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का चयन टरव्यू के जरिए किया जाएगा। अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक साइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 है। आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो गई है।
पद का नाम: आंतरिक लोकपाल (Internal Ombudsman)
एज लिमिट :अभ्यर्थियों की उम्र अधिकतम 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
योग्यता : अभ्यर्थियों को किसी अन्य बैंक/वित्तीय क्षेत्र विनियामक निकाय/NBSP/NBFC/CIG के महाप्रबंधक के समकक्ष रैंक से रिटायर्ड होना चाहिए।
अभ्यर्थी बैंक या बैंक से संबंधित पक्षों द्वारा पहले न तो नियोजित किया गया हो और न तो वर्तमान में नियोजित हुए हो।उम्मीदवारों के पास बैंकिंग, गैर-बैंकिंग फाइनेंस, रेग्यूलेशन, सुपरविजन, पेमेंट, सेटलमेंट सिस्टम, क्रेडिट इनफॉर्मेशन या कंज्यूमर प्रोटेक्ट क्षेत्र में न्यूनतम 7 साल का अनुभव होना जरूरी है।
सैलरी : उम्मीदवारों की सैलरी 1.75 लाख रुपये प्रति माह तक होगी। इस पद के लिए अभ्यर्थी बैंक की कार और ड्राइवर के लिए भी पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया : आंतरिक लोकपाल के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2025 से संभावित रूप से अपने काम का कार्यभार संभालना होगा।
आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस वैकेंसी में केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। अन्य किसी भी विधि द्वारा आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “Recruitment/Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।