रायपुर। छत्तीसगढ़ एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग-भिलाई 2 नगर निगम भिलाई-चरोदा, भिलाई-3 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालयीन समय में सीधे पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन केन्द्रों के लिए हो रही नियुक्ति :
नगर निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 के आंगनबाड़ी केंद्र शिव चौक उरला, वार्ड क्रमांक 40 के आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल पारा गनियारी, वार्ड क्रमांक 37 के आंगनवाड़ी केंद्र हरिजन मोहल्ला सिरसाकला, वार्ड क्रमांक 9 के आंगनबाड़ी केंद्र शीतलापारा भिलाई 3, वार्ड क्रमांक 6 के आंगनबाड़ी केंद्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमदा, वार्ड क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी केंद्र बगीचापारा हथखोज, वार्ड क्रमांक 17 के आंगनबाड़ी केंद्र देवनगर जामुल और वार्ड क्रमांक 14 के आंगनबाड़ी केंद्र दीनदयाल अटल आवास जामुल में आंगनबाड़ी सहायिका के आवेदनपत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज :
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदिका की आयु लगभग 18-44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका, संगठिता को आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में वार्ड कीअद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं नगरीय क्षेत्र होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए साथ ही वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र, जिसमें वार्ड में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।