भारत में रियलमी कल यानि 9 अप्रैल को Narzo 80x 5G स्मार्टफोन और Realme Narzo 80 Pro 5G लॉन्च करेगा। लॉन्च इवेंट को दोपहर 12 बजे IST पर अमेज़न पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। नार्जो 80 प्रो 5G के लिए एक प्रारंभिक बिक्री उसी दिन शाम 6 बजे से मिडनाइट तक अमेज़न और realme.com पर आयोजित की जाएगी। इसके बाद, दोनों मॉडल्स के लिए एक लिमिटेड पीरियड सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे से मिडनाइट तक उसी प्लेटफॉर्म पर चलेगी।
आपको बतादें कि नार्जो 80x 5G ₹13,000 और नार्जो 80 प्रो 5G की कीमत ₹20,000 के उपलब्ध होगा। वहीं एक स्टूडेंट लाभ की घोषणा नार्जो 80 प्रो 5G के लिए की गई है। जिसमें एक साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन (₹1,299 की कीमत) मुफ्त में दी जाएगी। यह ऑफर 9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक की खरीदारी पर लागू होगा। स्टूडेंट वेरिफिकेशन 28 अप्रैल तक पूरा करना होगा, और लाभ 8 मई को मिलेगा।ग्राहकों को realme.com पर खरीदारी करने के लिए ऑफर विंडो के दौरान फोन सक्रिय करना होगा और छात्र को आईडी सत्यापन करना होगा, ये Student Discount Program के तहत की जाएगी। लाभ कूपन उनके अकाउंट में सत्यापन के बाद जोड़ दिया जाएगा।
अमेज़न पर खरीदारी के लिए, ग्राहक को डिवाइस को एक्टिव करना होगा, Student Discount Program में शामिल होना होगा, और realme कस्टमर सर्विस से संपर्क करना होगा, जिसमें यूजर आईडी और IMEI नंबर देना होगा। एक संक्षिप्त सर्वेक्षण भी लिया जा सकता है।
पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक नार्जो 80 प्रो 5G में 6,000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 4,500nits पीक ब्राइटनेस, 80W फास्ट चार्जिंग, 7.5mm पतला डिज़ाइन और 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम होगा। नार्जो 80x 5G में 6,000mAh बैटरी, Dimensity 6400 चिपसेट, IP69 रेटिंग, 45W चार्जिंग, 120Hz डिस्प्ले और मिलिटरी-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस होगा। इसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होने की संभावना है। Deep Ocean 6GB+128GB, 12GB+256GB। कलर ऑप्शन में Sunlit Gold और 8GB+128GB शामिल होंगे।