शुभम जैन/भिंड : प्रदेश भर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद एक वीडियो के साथ की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में एकमात्र रिपोल कराया गया है, जो की भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशुपूरा नंबर-3 की पोलिंग क्रमांक 71 पर चुनाव आयोग द्वारा कराए गए।
रिपोल के दौरान आज पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतेजामत किए थे। 50 से अधिक पुलिस जवानों के बल को लगाया गया था, गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी, मतदान केंद्र पर मतदाता के अलावा किसी को भी जाने की मनाही थी। मतदाता को मत पर्ची के अलावा पहचान पत्र लेकर आने के निर्देश के साथ ही, मतदान केंद्र पर मोबाइल के प्रयोग को पूरी तरीके से बैन किया गया था।
आज हुए पुनर मतदान के दौरान 1223 मतों में से 577 मत डाले गए जो कि 47.10 प्रतिशत था। 17 नवंबर के हुए मतदान के दिन इसी पोलिंग पर मतदान का प्रतिशत 89 प्रतिशत रहा था, जो अब घटकर 47 प्रतिशर हो रहा है, जिसकी वजह प्रशासन ने त्योहार के बाद कामकाजी लोगों को वापस जाने को मना है, और वही लोग बाहर से दोबारा मतदान के लिए नहीं आ सके। इसी वजह से मतदान कम हुआ है, लेकिन मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान की पूरी प्रक्रिया के दौरान वेब कास्टिंग भी की गई जिसे भिंड भोपाल और दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी निगरानी करते रहे।