Rath Yatra 2023: शहर की सभी जगन्नाथ मंदिरों में रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. कारीगर रथो की सजाने में लगे हुए हैं. इन्हीं रथों में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा मंदिर संग बाहर निकल कर भक्तों को दर्शन देंगे इस दौरान भक्तों द्वारा भजन और गाजे-बाजे के साथ रथ यात्रा उत्सव मनाया जाएगा गायत्री नगर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर के पिछले साल उपयोग किए गए रथ के पहिए को लाया गया है जिसे रथयात्रा के दिन सभी रश्म पूर्ण करते हुए प्रतिस्थापित किया जाएगा इस दौरान राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और सीएम भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे.
आज रात्रि में होंगे प्रभु के नेत्र दर्शन
सदर बाजार रोड स्थित जगन्नाथ मंदिर के व्यवस्थापक तोरण प्रकाश ने बताया रथ यात्रा की तैयारी 90% तक पूरी हो गई है भगवान के रथ को आज उड़ीसा के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से सजाया जाएगा सोमवार रात 8:00 बजे प्रभु अपने नेत्र खोलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे बुखार के कारण जगन्नाथ भगवान को रोजाना करना और फल का भोग लगाया जा रहा था नेत्र दर्शन के बाद प्रभु को नारियल के चूरे और अन्य व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा.
पूरी की तर्ज पर निकलेगी रथ यात्रा
उन्होंने बताया कि पूरी की तर्ज पर ही रथ यात्रा निकाली जाएगी हवन पूजन के बाद रथ के सामने सोने की झाड़ू से बहार आ जाएगा जगन्नाथ की एकमात्र ऐसे भगवान है जो मंदिर से बाहर निकल कर अपने भक्तों के घर द्वार में जाकर उन्हें दर्शन देते हैं भगवान जगन्नाथ बलराम और सुभद्रा के लिए तीन अलग-अलग रथ बनाए गए हैं किसी कारण जो पूरी में जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर पाते उनके लिए सुनहरा अवसर रहता है यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गुंडिया मंदिर में समाप्त होगी इस बीच भक्तों को गंजा मुंग प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा.