ram mandir door frame worship : अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के गर्भगृह के चौखटका आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया है श्वेत संगमरमर से बने बने इस चौखट में खास प्रकार की डिज़ायन बनी हुई है।
READ MORE : मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता के भतीजे की अपहरण के बाद की गई हत्या, 4 करोड़ थी फिरौती की मांग
भव्य श्री राम मंदिर के गर्भगृह में श्वेत संगमरमर के खंभे लगाए जाने का काम चल रहा है20 फिट की ऊंचाई वाले गर्भगृह के पिलर्स 15 फिट से ऊपर पहुंच चुके हैं। गर्भगृह के निर्माण सहित मंदिर के प्रथम तल का काम इस माह अगस्त तक पूरा होगा। राम मंदिर का पूर्णता निर्माण साल 2024 तक हो जायेगा। 2024 की मकर संक्रांति के दिन रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे।
READ MORE : रुद्री मेले से वापस लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने खोया नियंत्रण, 1 की मौत 30 लोग हुए घायल
अनुष्ठान एक जनवरी 24 से काशी सहित देश के विद्वान आचार्यों की टीम करेगी। इस पूरे कार्य की सफलता के लिए इसी माह अनवरत अनुष्ठान रामजन्मभूमि परिसर में चल रहा है।
Latest News Videos देखें: