MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे। इसके बावजूद अभी दो से तीन दिन तेज गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी आएगी। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पांच जिलों में लू चली।
इस बीच भोपाल में बादल छाने से पारा आधा डिग्री गिरकर 41.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है। आधा दर्जन जिलों में पारा 42 से 43 डिग्री के करीब रहा। धार, गुना, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह में लू चली। प्रदेश में सर्वाधिक दिन का पारा गुना में 43.4 डिग्री दर्ज हुआ। यहां तीव्र लू चली।
यहां गिरे ओले
मंगलवार को छिंदवाड़ा में गरज- चमक के साथ बारिश हुई। यहां बारिश के साथ कुछ देर छोटे आकार के ओले गिरे हैं। साथ ही शाम के समय दक्षिण बैतूल, डिंडोरी और पश्चिम पांढुर्ना में हल्की गरज के साथ बारिश हुई है। इससे इन जिलों के तापमान में मामूली कमी रही।
अभी सिस्टम यहां
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अभी एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र और आसपास एक सकुर्लेशन बना है। वहीं, एक ट्रफ मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक से होते हुए इस सकुर्लेशन से गुजर रही है। इससे दो दिन बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव होगा। कुछ जगह बारिश और गरज चमक के साथ ओले भी गिरेंगे।
आज यहां चलेगी लू
बुधवार को रतलाम, मंडला, सागर, गुना, नर्मदापुरम में लू का येलो अलर्ट है। वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में पारा सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक अधिक रहने से कुछ जगह लू की संभावना है। इंदौर, बिलासपुर, शहडोल संभाग के जिलों में पारा नॉर्मल से 1.6 से 3 डिग्री तक रह सकता है। अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कुछ जगह और छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, मंडला, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर आदि जिलों में कहीं कहीं तेज गर्मी के साथ लू चल सकती है।