Rain Alert : दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में ठंड और कोहरे की काली छाया है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और यूपी में ठंड के साथ कोहरे की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में जहां कोहरे का प्रकोप जारी है, तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने कल तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
आईएमडी ने असम और मेघालय में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की आशंका है।
कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने कल उत्तर भारत में घना कोहरा और उत्तर पूर्वी राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दिल्ली में भी मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
उत्तरप्रदेश में कंपकंपी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसारसोमवार को गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, शामली, अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, लखनऊ, वाराणसी समेत कई कई राज्यों में कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी दो से तीन डिग्री तक कम होने की संभावना है। इसके साथ ही यूपी के जिलों में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है।