Indian Railway Special Train : भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले कुछ जगहों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के रास्ते होकर गुजरेगी। जिसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे ने 8 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। इन ट्रेनें मार्च अंत और अप्रैल महीने से रद्द रहेगी।
मार्च से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड – धनबाद विशेष ट्रेन दिनांक 24, 27 मार्च 2025 को सुबह 08:55 बजे नासिक रोड स्टेशन से प्रस्थान कर, (उसी दिन) मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21:20 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन रात 21:00 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03397 धनबाद – नासिक रोड विशेष ट्रेन दिनांक 25, 28 मार्च 2025 को धनबाद स्टेशन से रात 23:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 20:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07:00 बजे नासिक रोड स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 24, 26 और 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25, 27 और 30.03.25 को खातीपुरा से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 22 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार व बुधवार को रात 11.45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार सांतरागाछी से सुबह 9 बजे 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन खुलेगी और दूसरे दिन शाम 3.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
- तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल प्रत्येक सोमवार को21 मार्च से 4 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम से प्रत्येक शुक्रवार शाम 4.20 बजे 06081 तिरुवनंतपुरम से चलकर तीसरे दिन दोपहर 1.40 बजे शालीमार पहुंचेगी।
- वापसी में तिरुवनंतपुरम-शालीमार- तिरुवनंतपुरम स्पेशल 24 मार्च से 7 अप्रैल तक शालीमार से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2.20 बजे 06082 शालीमार से चलेगी।यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9.55 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 25 मार्च एवं 1 अप्रैल 2025 को रात 00:15 बजे कटिहार स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 01:30 बजे बीना, रात 02:38 बजे विदिशा होते हुए अगले दिन शाम 18:40 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 15092 टनकपुर दौराई स्पेशल का संचालन 30 मार्च से टनकपुर से दौराई के लिए प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। ट्रेन का संचालन शाम 6:20 बजे होगा, जो अगले दिन 1:55 बजे दौराई पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 15091 दौराई टनकपुर स्पेशल 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगा और अगले दिन सुबह 9:35 पर टनकपुर पहुंचेगी।
ये ट्रेनें मार्च अप्रैल तक रद्द
- ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 24, 31 मार्च और 7, 14 और 21 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन) 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल (अप) 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल के लिए कैंसिल
- ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल (डाउन) 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल के लिए कैंसिल