ग्वालियर : यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक बार फिर खाने के दामों में बढ़ोतरी कर पैसंजर को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने खानपान के 60 आइटमों को महंगा किया है। जिसमे पोहा, उपमा, वड़ा, इडली सहित अन्य डिश शामिल है। रेलवे ने यह आदेश उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों के लिए जारी किया है। इतना ही नहीं नए खाने की लिस्ट भी जारी कर दी है।
स्टेशन पर बनाकर बेचने वाले आइटमों को किया गया महंगा
ये नई रेट लिस्ट के तहत अब से यात्रियों को समोसा 16 की जगह 20 रूपए का पड़ेगा। तो वही कचौड़ी के लिए यात्रियों को 12 के बजाय 15 रुपये चुकाने होंगे। रेलवे द्वारा एक आदेश जारी कर अपने सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम, स्टाल्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि करने की बात कही। ये नई रेट लिस्ट अलाकार्ट यानी रेलवे स्टेशन पर बनाकर बेचने वाले आइटमों पर लागू होगी।
जानें क्या है नए रेट्स
रेलवे ने इडली के दाम 18 रूपए से बढाकर किया 30 रूपए , मसाला डोसा 17 की जगह हुआ 40 रूपए, ब्रेड बटर और आलू बड़ा 14 की जगह अब मिलेगा 20 रूपए में, ब्रेड पकोड़ा 24 रूपए से बढ़कर हुआ 30, पनीर पकोड़ा 32 की जगह हुआ 50 रूपए, तो वही समोसा 16 की जगह अब मिलेगा 20 रूपए में, इसके साथ ही कचौड़ी 12 रूपए की जगह हुई 15 रूपए। वेज सैंडविच के दाम में भी बढ़ोतरी की गई। अब से सैंडविच 20 की जगह हुई 30 रूपए। कटलेट 27 से हुई 30 रूपए , इसके साथ ही पोहा 17 रूपए से हुआ 30 रूपए, तो वही दाल चावल 25 की जगह मिलेगा 30 रूपए में, साथ ही अंडा चावल 50 के बजाए मिलेगा 60 रूपए में।