RRB ALP Recruitment : रेलवे ने युवाओं के लिए 9970 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। यह भर्ती असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2025 है। बता दें कि पिछले साल 2024 जनवरी में रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
RRB ALP Recruitment 2025
कुल पद: 9970
पदों का विवरण
- सेंट्रल रेलवे 376
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे 700
- ईस्ट कोस्ट रेलवे 1461
- ईस्टर्न रेलवे 768
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 508
- नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे 100
- नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे 125
- नॉर्थर्न रेलवे 521
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 679
- साउथ सेंट्रल रेलवे 989
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 796
- साउथर्न रेलवे 510
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे 759
- वेस्टर्न रेलवे 885
- मेट्रो रेलवे कोलकाता 225
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
योग्यता : 10वीं पास के साथ संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा। भुगतान करने के लिए उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
चयन प्रकिया :रिटन एग्जाम, साइकोलॉजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी: लेवल 2 के अनुसार 19900 रुपए प्रतिमाह
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- 10वीं-12वीं की मार्कशीट
- आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंट आउट ले लें।