Union Budget 2023 -24: सांसद बजट सत्र 2023 -24 आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने पेश कर दिया है. जिसके बाद अब बजट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी के अमृत काल बजट को 'मित्र काल बजट' बताया है. और कहा कि "मित्र काल बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है."
READ MORE: 'इज्जत घर का नाम बदलकर अमृत सुसु घर कर दो', मुगल गार्डन का नाम बदलने पर अखिलेश यादव का तीखा तंज
महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं:
राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में जो 1% सबसे अमीर हैं वो 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान कर रहे, 42% युवा बेरोजगार हैं लेकिन फिर भी मोदी सरकार को परवाह नहीं है. यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप तैयार नहीं है.
READ MORE: 6 फरवरी को होगा दिल्ली का MCD मेयर चुनाव, LG ने किया ऐलान
Latest News Videos देखें: