Earthquak in turkey : तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी के खौफनाक मंजर का दुःख लोग भूल नहीं पाए है और अब ऐसे में 14 दिन बाद फिर वहां की धरती भूकंप के झटकों से एक बार फिर सहम उठी है14 दिन बाद एक बार फिर से सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 रही। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 294 घायल हो गए।
READ MORE : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने की देश के 8 राज्यों और 70 जगह की छापेमारी, रेड के दौरान मिले हथियार
इसका केंद्र हताय प्रांत का अंताक्या शहर है। भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर तक रही। इसके बाद आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3.4 से 5.8 रही। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कई ऐसी इमारतें गिर गई हैं, जो 6 फरवरी को आए तीन भूकंप से कमजोर पड़ गई थीं। कई लोग मलबे में फंसे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। तुर्किये-सीरिया बॉर्डर वाले इलाके में 68 घंटे में 11 भूकंप आए हैं।
READ MORE : बिलासपुर में कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर महिला और उसके बेटे से की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
तुर्किये की अनादोलु समाचार एजेंसी के सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 3 जगहों पर खोज और बचाव की कोशिश की जा रही है। सोमवार को आए भूकंप के झटके लेबनान, इजराइल और साइप्रस में भी महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, अभी आगे और आफ्टर शॉक्स झेलने पड़ सकते हैं।
Latest News Video यहाँ देखें: