Preity Jinta at Kamakhya Temple : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर पहुंचकर माँ का दर्शन किया है। और इस दौरान एक विडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिसमे मंदिर की खूबसूरती और आस-पास के सुन्दर वातावरण को दिखाया है।
READ MORE : माओवादी लीडर समता ने जारी किया प्रेस नोट, फ़ोर्स पर लगाया हवाई बम बारी का आरोप
उन्होंने मास्क लगा रखा था और सर पर दुपट्टा डाले नजर आई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विडियो साझा करते हुए लिखा है की गुवाहाटी जाने का प्रमुख उद्देश्य माँ कामाख्या देवी देवी के दर्शन करना भले ही हमारी उड़ान में कई घंटों की देरी हुई और मैं पूरी रात जागती रही,लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे बहुत पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।' मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां के पुजारी ने एक्ट्रेस को माता की मूर्ति भी भेंट की है।
watch latest news video: