भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मेन्टेन्स कार्य के चलते शहर के 36 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ेगा। इस कटौती का असार भोपाल के सरकारी दफ्तर में भी पड़ेगा। बिजली कटौती के चलते भोपाल के इन इलाकों में 1 से लेकर 7 घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।
इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल
मनीषा मार्केट- शाहपुरा सहित इन जगहों में रहेगा पावर कट
बता दें कि सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, बसंतकुंज एवं आसपास के क्षेत्र। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर इन्क्लेव, फाइन कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिशकुंज 1 और 2, विनीत कुंज ए सेक्टर, सीआई हाइट, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
सेम कॉलोनी एवं आसपास में बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी
इसके साथ ही सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, सुविधा विहार, लेक पर्ल गार्डन एवं आसपास तो वही सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आदमपुर, छावनी, दोबरा, सेम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके में बिजली की कटौती होगी।