रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। सीपत पुलिस ने कच्ची शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। नगरीय निकाय चुनाव के बीच पुलिस ने जंगल नदी के किनारे रेड की कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा बरामद किया है।
सीपत पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धौराकोना उडांगी में कार्रवाई करते हुए 8 प्रकरण में 8 आरोपियों से 1575 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है जिसकी कीमत 4 लाख 72 हजार 500 रूपये आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्व धारा 34(2), 34(1)(च), आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। सुचना के बाद पुलिस एनटीपीसी के कर्मचारी व मजदुर बनकर जंगल में पहुंची थी।
आरोपीयो के द्वारा सरहदी जिले जांजगीर, कोरबा में यह अवैध कच्ची शराब खपाई जाती थी. अगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे खपाने की तैयारी में लगे हुए थे इसके पहले पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। रेड की कार्रवाई में बरामद 8 क्वीटल महुआ लहान को लीलागर नदी मे नष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने का उपकरण एवं बर्तन को भी जप्त किया गया।