रिपोर्टर - नौशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने चार चोरियो का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं उनसे लाखो के समान भी बरामद किया गया। चोरी का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है जिसकी मदद से चोरी का खुलासा किया जा सका है।
8-10 लाख रुपये का जेवरात बरामद
दरअसल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में एसईसीएल सुरक्षा अधिकारी व नगर पंचायत सीएमओ सहित चार जगहों पर चोरी की घटना हुई थी जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरियो का खुलासा किया हैं। सोने चांदी के जेवरातो सहित 8-10 लाख रुपये का माल भी बरामद किया हैं। इस घटना में चोरी मे इस्तेमाल बाइक व कार को भी पुलिस ने जप्त किया हैं वही दो नाबालिगों समेत 9 आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं।
गौरतलब है कि पकडे गए आरोपियो मे एक कबाड़ तस्कर तो दो आरोपी सोने चांदी के व्यापारी है। पुलिस ने बताया कि कबाड तस्कर व व्यापारी नाबालिगों और अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी किया वही सोने चांदी के व्यापारी ने इन्हे जहरीला स्प्रे उपलब्ध कराया था, जो चोरी की वारदातों को अंजाम देते समय इस्तेमाल करना था।
संतोष महतो, एडिशनल एसपी सूरजपुर