बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बिलासपुर जिले के बिल्हा स्थित मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां पर राज्य को 33 हजार 700 करोड़ रुपए से भी अधिक की सौगात देंगे। और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। आपको बतादें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद PM मोदी का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।
इन विकास कार्यों की देंगे सौगात :
इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी बिल्हा में विशाल आमसभा करेंगे, वहीं उनके सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कड़ी व्यवस्था की गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री बिजली, तेल तथा गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों 33 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण से संबंधित कई विकास परियोजनाओं को राज्य व राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
भाजपा के प्रमुख नेता रहेंगे उपस्थित :
प्रधानमंत्री की इस सभा में प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय आवासन, शहरी कार्य व विद्युत मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव व विजय शर्मा सहित प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। PM की सभा की तैयारी के संबंध में सभा स्थल मोहभट्ठा में कार्यक्रम के प्रभारी उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी उपस्थित रहे। साव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास परब में मुख्य अतिथि के रूप में 33 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक के कई विकास परियोजनाओं आधारशिला, उद्घाटन, संचालन राज्य, राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सुरक्षा के पुखते इंतजाम :
डिप्टी सीएम साव ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह है। सभा में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है उसके अनुसार तैयारी की गई है। 55 एकड़ के मैदान में सभा के लिए पांच डोम तैयार किए गए हैं। 6 एकड़ में 9 जगहों पर अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल को 75 सेक्टरों में बांटा गया है और बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल यूनिट की भी व्यवस्था सहित पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।
पीएम के आज का कार्यक्रम :
PM मोदी दोपहर 2:30 बजे वायुसेना के विमान द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह 2:35 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के मोहभट्ठा के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3:30 बजे सभास्थल पहुंचकर 3:30 से 4:30 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 4:45 बजे वापस मोहभट्ठा हेलीपैड से रवाना होंगे जो शाम 5:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वायुसेना के विमान से PM मोदी 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी :
कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए। प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं भीड़भाड़ को कम करेंगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और पूरे क्षेत्र में सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।
सड़क परियोजना में आएगी सुधार :
छत्तसीगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।