इंदौर : मध्यप्रदेश को हाई टेक बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश को मेट्रो की सौगात भी दी गई। हालांकि अभी तक काम पूरा नहीं होने के चलते मेट्रो का संचालन शुरू नहीं किया गया। लेकिन अब जल्द ही जनता मेट्रो में सफर कर सकेगी। इसका खुलासा खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर मेट्रो का शुभारम्भ पीएम मोदी करेंगे।
दीपावली के पहले मेट्रो ट्रेन होगा शुरू
दरअसल, शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रेन का सफर किया। वे गांधी नगर स्टेशन से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के स्टेशन तक पहुंचे। इस दौरान मंत्री जी ने मेट्रो की सुविधा और खूबियों को भी जाना। मेट्रो से बाहर आने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दीपावली के पहले मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाएगी। जिसका शुभारम्भ पीएम मोदी करेंगे। फ़िलहाल पहले चरण में 17.5 किलोमीटर का ट्रेक शुरू होगा। इधर, रेलवे के अधिकारियों ने भी काम की गतिविधि बढ़ा दी है। ताकि जनता जल्द ही मेट्रो में सफर कर सके।