PM Modi Bageshwar Dham LIVE : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वरधाम में एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी की आगवानी कर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी पहले खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से वे एमआई हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा बागेश्वधर धाम पहुंचे।
बालाजी के दर्शन करेंगे मोदी
पीएम मोदी दोपहर 02 बजे बागेश्वर धाम में हनुमानजी के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद मोदी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेगे। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
पीएम के पास बैठेंगे बाबा बागेश्वर
बागेश्वर धाम में बनाए गए मंच पर पीएम मोदी के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री बैठेंगे। इसके अलावा मंच पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।