PM Internship Scheme : केंन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम इंटर्नशिप योजना की आज अंतिम तारीख है। योजना का लाभ उठाने के लिए जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है, वे आज ही अपना आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा जहां पर आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस योजना के तहत केंन्द्र सरकार की ओर से 4500 हजार रूपये महीना दिया जाएगा वही 500 रूपये शीर्ष कंपनियों द्वारा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है। इसके लिए पोर्टल पर आपको प्रोफाइल बनानी होती है। योजना में शामिल होने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। योजना में शामिल होने के लिए 10 नवंबर आखिरी तारीख है। योजना में अवेदक अधिक से अधिक 5 इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर अपना आवेदन कर सकता है।
कल से बंद हो जाएगी प्रक्रिया
पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन की आज 10 नवंबर को अंतिम तारीख है। इस योजना का मकसद 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। योजना में उम्मीदवारों को गैस, तेल, ऊर्जा, ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों में मौका मिल सकता है। आज अंतिम तारीख के बाद कल से योजना की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। योजना की अवधि की बात करे तो 12 महीने होगी। योजना के तहत केन्द्र सरकार 4 हजार 500 रूपये और 500 रूपये कंपनियां देंगी। इसके अलावा चयनित उम्मीदवार को एकमुश्त 6 हजार रूपये का अनुदान भी दिया जाएगा।
ये दस्तावेज जरूरी
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करे आवेदन?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in. पर जाना होगा। यहां आपको अपनी प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल में मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।